गिनी में जानलेवा इबोला वायरस की चपेट में आए अमेरिकी डॉक्टर क्रैग स्पेंसर को स्वास्थ्यलाभ के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अमेरिका में अब इबोला का कोई मरीज नहीं है।
समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, स्पेंसर (33) मंगलवार को मैनहैटन स्थित बेलेव्यू हॉस्पिटल सेंटर में न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लासिओ के साथ संवाददाताओं से मुखातिब हुए। उनमें अक्टूबर में इबोला वायरस के लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
स्पेंसर ने शहर के अधिकारियों और अपनी मेडिकल टीम की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं आज बिल्कुल स्वस्थ्य हूं और अब मुझमें कोई वायरस नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गिनी में इबोला के मरीजों का उपचार करने पर गर्व है। उन्होंने वहां वापस लौटने पर जोर दिया।
स्पेंसर 17 अक्टूबर को न्यूयॉर्क लौटे थे। लौटने के छह दिन बाद उनमें इबोला वायरस के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें तुरंत बेलेव्यू हॉस्पिटल सेंटर में भर्ती किया गया था।
This Article is From Nov 12, 2014
इबोला ग्रस्त अमेरिकी डॉक्टर को अस्पताल से छुट्टी
- Reported by: IANS
- World
-
नवंबर 12, 2014 14:01 pm IST
-
Published On नवंबर 12, 2014 13:58 pm IST
-
Last Updated On नवंबर 12, 2014 14:01 pm IST
-
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क: