विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

'शट डाउन' से भी बदतर होगा 'लोन डिफॉल्ट': ओबामा

'शट डाउन' से भी बदतर होगा 'लोन डिफॉल्ट': ओबामा
फाइल फोटो।
वाशिंगटन: अमेरिका में सरकारी कामकाज की बंदी (शटडाउन) दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई और व्हाइट हाउस ने आगाह किया कि दुनिया की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था द्वारा ऋण में चूकना 'भयानक' दृश्य होगा और इसे अमेरिका के लोकतंत्र तथा वैश्विक कद पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के निदेशक जेने स्पर्लिंग ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य कार्यक्रम 'ओबामाकेयर' को लेकर गतिरोध के विश्व अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। उन्होंने आगाह किया कि ओबामा प्रतिनिधि सभा को ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर उन्हें बंदी बनाने की अनुमति नहीं दे सकते।

वहीं, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बेनर ने कहा कि अगर राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा डेमोक्रेट सांसद विवादास्पद स्वास्थ्य कार्य्रकम पर रिपब्लिकन सांसदों के साथ बात नहीं करते हैं तो ऋण सीमा नहीं बढ़ेगी और न ही आंशिक बंदी समाप्त होगी।

बेनर ने कहा कि अगर ओबामा बंदी समाप्त करना चाहते हैं और ऋण चूक से बचना चाहते हैं तो उन्हें बातचीत करनी ही होगी क्योंकि ऋण डिफॉल्ट से 2008 से भी खराब वित्तीय संकट तथा मंदी का दौर शुरू हो सकता है।

बेनर ने कहा, ‘सदन में ऋण सीमा को पारित करने के लिए मत नहीं है और राष्ट्रपति हमारे साथ बातचीत नहीं कर ऋण चुकाने में चूक का जोखिम पैदा कर रहे हैं।’ अमेरिकी सरकार को ऋण चूक से बचाने के लिए संसद को 17 अक्टूबर तक कदम उठाने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com