प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने से कुछ ही समय पहले अमेरिका की एक संघीय अदालत ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुई हिंसा में उनकी कथित भूमिका के संबंध में उनके खिलाफ समन जारी किया है। नरेंद्र मोदी उस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री थे।
न्यूयॉर्क के गैर-लाभकारी मानवाधिकार संगठन ‘अमेरिकन जस्टिस सेंटर’ और हिंसा से प्रभावित हुए दो लोगों की ओर से दायर मुकदमे के आधार पर दक्षिणी जिले न्यूयॉर्क की यूएस फेडरल कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ समन जारी किया।
मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में कहा कि सरकार पीएम मोदी के खिलाफ अमेरिकी अदालत के कथित समनों की जांच करेगी। प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, हम इसकी जांच करेंगे। मैं इस बारे में नहीं जानता। मुझे इसके बारे में आप ही से पता चल रहा है। हम इसकी जांच करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सिख समुदाय के एक मानवाधिकार संगठन ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित रूप से शामिल पार्टी नेताओं को 'बचाने' के मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ भी केस किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं