विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2020

अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना से 1,067 लोगों की मौत, 68,000 से ज्यादा नए केस आए सामने

Us Coronavirus Updates: दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं, 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.

अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना से 1,067 लोगों की मौत, 68,000 से ज्यादा नए केस आए सामने
अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 146,391 लोगों की हो चुकी है मौत.
वाशिंगटन :

Us Coronavirus Updates: दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का कहर जारी है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा है वहीं, 6 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. इस बीच दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं, 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की टैली के अनुसार शनिवार को बीते 24 घंटे में अमेरिका में 68 हजार 212 नए केस सामने आए और इस दौरान 1,067 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,174,437 पहुंच गया है और जान गंवाने वाले लोगों को आंकड़ा 146,391 हो गया है. 

बता दें कि संक्रमण की दर में गिरावट के बाद, अमेरिका ने विशेष रूप से दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों जैसे कैलिफोर्निया, टेक्सास, अलबामा और फ्लोरिडा में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है. बीते 12 दिनों से, हर दिन नए मामलों की संख्या 60,000 से ऊपर है. वहीं, बीते 4 दिनों से रोजाना मृत्यु संख्या 1,000 से अधिक हो गई है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com