अमेरिका ने इराक में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट (आईएसआईएल) के ठिकानों पर हमले और सिंजर पर्वत पर फंसे हजारों लोगों को मानवीय मदद जारी रखी।
अमेरिकी केंद्रीय कमान ने कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आईएसआईएल की चार चौकियों पर और इलाके में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों की रक्षा के लिए सिंजर पर्वत के पास आईएसआईएल के कई वाहनों पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किए हैं।
अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सिंजर पर्वत के दक्षिण पश्चिम में स्थित आईएसआईएल की चौकी पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया।
इसी स्थान पर अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सशस्त्र लोगों को ले जा रहे एक वाहन और हथियारों से भरे एक ट्रक पर हमला कर दोनों को नष्ट कर दिया।
उन्होंने सिंजर शहर के दक्षिण में स्थित आईएसआईएल की चौकी पर भी हमला बोलकर उसे नष्ट कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एक सशस्त्र ट्रक और एक तेज गति से चलने वाले बहुउद्देश्यीय वाहन पर हमला बोलकर दोनों को नष्ट कर दिया।
पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सिंजर शहर के दक्षिण पूर्व में आईएसआईएल की एक अन्य चौकी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसने सिंजर पर्वत के पूर्व में स्थित आईएसआईएल की एक अन्य चौकी पर हमला कर उसे और पास में आईएसआईएल के एक ट्रक को नष्ट कर दिया।
This Article is From Aug 12, 2014
अमेरिका ने जारी रखे आईएसआईएल के ठिकानों पर हमले
- Reported by: Bhasha
- World
-
अगस्त 12, 2014 11:40 am IST
-
Published On अगस्त 12, 2014 11:30 am IST
-
Last Updated On अगस्त 12, 2014 11:40 am IST
-
वाशिंगटन: