वाशिंगटन:
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर बढ़ते तनाव पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि दोनों देश इसके हल के लिए काम कर रहे हैं।
अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्टिन डेम्पसे ने कहा, सीमा के संदर्भ में, मैं सबसे ज्यादा चिंतित अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव को लेकर हूं। ‘‘पिछले कुछ माह में सीमा पार कई घटनाएं हुई हैं।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि ये दोनों देश द्विपक्षीय तरीके से इस पर काम कर रहे हैं।
ब्रुसेल्स में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कहा, पिछले कुछ महीनों में हमने कई रणनीतिक कदम उठाए हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामरिक परिणाम दिए हैं। डेम्पसे ने सीमा पर अफगान और पाक सैनिकों के बीच के विवाद और विवादास्पद सीमा पर सैन्य प्रतिष्ठान बनाने का हवाला दिया।
उन्होंने कहा, सीमा पर निर्माण कार्यों पर फिलहाल हमने रोक लगा रखी है। अफगान और पाकिस्तानी दोनों ही नेतृत्व हमें कुछ समय देने के लिए सहमत हो गए हैं।
अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्टिन डेम्पसे ने कहा, सीमा के संदर्भ में, मैं सबसे ज्यादा चिंतित अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव को लेकर हूं। ‘‘पिछले कुछ माह में सीमा पार कई घटनाएं हुई हैं।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि ये दोनों देश द्विपक्षीय तरीके से इस पर काम कर रहे हैं।
ब्रुसेल्स में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कहा, पिछले कुछ महीनों में हमने कई रणनीतिक कदम उठाए हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामरिक परिणाम दिए हैं। डेम्पसे ने सीमा पर अफगान और पाक सैनिकों के बीच के विवाद और विवादास्पद सीमा पर सैन्य प्रतिष्ठान बनाने का हवाला दिया।
उन्होंने कहा, सीमा पर निर्माण कार्यों पर फिलहाल हमने रोक लगा रखी है। अफगान और पाकिस्तानी दोनों ही नेतृत्व हमें कुछ समय देने के लिए सहमत हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं