विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2012

चीन के साथ हथियारों की होड़ का इच्छुक नहीं अमेरिका : पेंटागन

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका, चीन के साथ हथियारों की होड़ या किसी तरह के टकराव का इच्छुक नहीं है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका, चीन के साथ हथियारों की होड़ या किसी तरह के टकराव का इच्छुक नहीं है।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेमप्से ने सीएनएन के फरीद जकारिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि चीन के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्तरदायित्व से अधिक, सुनहरा अवसर है।’’ एक सवाल के जवाब में डेमप्से ने कहा,  ‘‘मैं व्यक्तिगत तौर पर, चीन के साथ हथियारों की होड़ या किसी तरह के टकराव के बजाय बेहतर परिणामों के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ एशिया प्रशांत क्षेत्र पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने के ओबामा प्रशासन के फैसले को पेंटागन के शीर्ष जनरल ने उचित ठहराया।

उन्होंने कहा,  ‘‘आप जानते हैं कि हमारी नई रणनीति यह है कि हम लोगों ने प्रशांत क्षेत्र में एक बार फिर से खुद को संतुलित करने का फैसला किया है। और ऐसा करते हुए हम कोई रुख नहीं बदल रहे हैं।’’ डेमप्से ने कहा, ‘‘वास्तव में हमने कभी भी प्रशांत क्षेत्र को नहीं छोड़ा लेकिन हम इस क्षेत्र पर और अधिक ध्यान देना चाहते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US-China Arms Race, अमेरिका, चीन, हथियारों की होड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com