विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

अमेरिका ने भारतीय कॉल सेंटर घोटाला मामले में 32 भारतीयों समेत 61 लोगों पर अभियोग लगाया

अमेरिका ने भारतीय कॉल सेंटर घोटाला मामले में 32 भारतीयों समेत 61 लोगों पर अभियोग लगाया
फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत स्थित कॉल सेंटर से जुड़े करोड़ों डॉलर के घोटाले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर 60 व्यक्तियों तथा इकाइयों पर अभियोग लगाया है. इनमें बड़ी संख्या में भारतीय हैं.

कॉल सेंटर के जरिये हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की गयी. इन व्यक्तियों में से 20 को गुरुवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया जबकि भारत में 32 लोगों तथा पांच कॉल सेंटर पर घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का अभियोग लगाया गया है.

कई लोग हाल ही में भारत में गिरफ्तार हुए. उन्हें प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ सकता है. न्याय विभाग के अनुसार अभियोग में कहा गया है कि ये भारत में धोखाधड़ी की योजना में शामिल थे. इसमें अहमदाबाद में कॉल सेंटरों का नेटवर्क शामिल था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी न्‍याय विभाग, कॉल सेंटर घोटाला, भारत में कॉल सेंटर घोटाला, अहमदाबाद, अहमदाबाद कॉल सेंटर, US Justice Department, Call Centre Scam, India Call Centre Scam, Ahmedabad, Ahmedabad Call Centre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com