विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

अमेरिका ने CIA के पूर्व अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया

अमेरिका के विधि मंत्रालय का कहना है कि सीआईए के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया है.

अमेरिका ने CIA के पूर्व अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंटन: अमेरिका के विधि मंत्रालय का कहना है कि सीआईए के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ चीन के लिए जासूसी करने का आरोप तय किया है. हांगकांग में रहने वाले 53 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जेरी चुन शिंग ली पर कल जासूस का प्रयास करने और अमेरिकी रक्षा संबंधी सूचनाओं को अपने पास दबा कर रखने का आरोप तय किया गया.

उनके वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल चीनी जासूस नहीं है. उन्होंने कहा कि ली एक वफादार अमेरिकी हैं जिन्होंने अमेरिका की सेना और सीआईए के लिए काम किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा की

संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि 2007 में सीआईए छोड़ने के तीन साल के बाद चीन के दो खुफिया अधिकारियों ने ली से संपर्क किया और उन्हें सूचना के बदले भुगतान करने का प्रस्ताव दिया.

अभियोजकों का कहना है कि ली ने काफी धन कमाया और चीन की यात्रा एवं उनके विदेश में किये गये कामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अमेरिकी सरकार से झूठ बोला.

VIDEO: सिंपल समाचार : सीरिया में क्‍यों हैं गृह युद्ध के हालात?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com