विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 23, 2023

नियाग्रा फॉल्स के पास कार ब्लास्ट के बाद यूएस-कनाडा क्रॉसिंग हुई बंद, 2 की मौत

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने न्यूयॉर्क शहर से 400 मील (640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में चेकपॉइंट पर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो "आतंकवादी" हमले की ओर इशारा  करता है. 

Read Time: 3 mins
नियाग्रा फॉल्स के पास कार ब्लास्ट के बाद यूएस-कनाडा क्रॉसिंग हुई बंद, 2 की मौत
(स्क्रीनग्रैब)
न्यूयॉर्क:

बुधवार को नियाग्रा फॉल्स के पास यूएस-कनाडा चेकपॉइंट पर एक कार धू-धूकर जल उठी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही हादसे के बाद सीमा बंद हो गई और एक मेजर हॉलीडे की पूर्व संध्या पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया. 

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने न्यूयॉर्क शहर से 400 मील (640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में चेकपॉइंट पर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो "आतंकवादी" हमले की ओर इशारा  करता है. 

होचुल ने एक ब्रीफिंग में कहा, "फिलहाल इसका कोई सबूत नहीं है कि यह आतंकवादी गतिविधि थी. ये एक भयावह घटना, एक दुर्घटना, एक विस्फोट था. लेकिन इस समय कोई टेरर लिंक सामने नहीं आया है."

हालाँकि दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है, उन्होंने अंदाजा लगाया कि उनका वाहन पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य का हो सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार तेज गति से जा रही थी. इसी दौरान वो एक चेकपॉइंट बैरियर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. 

यह विस्फोट नियाग्रा फॉल्स के पास प्रमुख रेनबो ब्रिज क्रॉसिंग पर हुआ और इंजन के अलावा वाहन में कुछ भी नहीं बचा, होचुल ने कहा कि सबकुछ जलकर खाक हो गया.

सीमा के दोनों ओर के अधिकारियों ने इमरजेंसी प्रतिक्रियाएं सक्रिय कर दी हैं और वीडियो में आपातकालीन सेवा कर्मियों और वाहनों की भीड़ के साथ क्रॉसिंग तक पहुंच वाली सड़कें दिखाई दे रही हैं. 

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को जानकारी दे दी गई है और वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद को बताया, "यह स्पष्ट रूप से बहुत गंभीर स्थिति है."

यह भी पढ़ें - 
-- सुरंग में फंसे मजदूरों ने अपने परिवार से कहा, 'घबराओ नहीं, हम जल्द मिलेंगे'
-- PM का बयान तथ्यों से परे, ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिये जाते है: सचिन पायलट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कोई मौत नहीं, 7.2 का भयानक भूकंप कैसे झेल गया पेरू?
नियाग्रा फॉल्स के पास कार ब्लास्ट के बाद यूएस-कनाडा क्रॉसिंग हुई बंद, 2 की मौत
मोसाद! रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की इस तस्वीर को इतने गौर से क्यों देख रहे एक्सपर्ट?
Next Article
मोसाद! रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की इस तस्वीर को इतने गौर से क्यों देख रहे एक्सपर्ट?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;