वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, जिसके तहत वहां के नेता गद्दाफी, उनके परिवार और वफादारों की सम्पत्ति जब्त की जाएगी। ओबामा ने शुक्रवार देर रात इस आशय के शासकीय आदेश को जारी करने के बाद एक बयान में कहा, मुअम्मर गद्दाफी की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मर्यादा का उल्लंघन किया है, लिहाजा उन्हें जरूर जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ये प्रतिबंध गद्दाफी सरकार के खिलाफ हैं, जबकि लीबिया की जनता की सम्पत्ति की रक्षा की जाएगी। ओबामा द्वारा जारी शासकीय आदेश 68 वर्षीय लीबियाई नेता के परिजनों लीबियाई सरकार के अधिकारियों और देश में मानवाधिकार के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों सहित कई लोगों की सम्पत्ति और सम्पत्ति में उनके हितों पर प्रतिबंध लगाता है। ओबामा ने कहा कि लीबियाई सरकार को उसके द्वारा किए गए मानवाधिकारों के सतत उल्लंघन अपनी जनता के साथ निर्मम व्यवहार और अमर्यादित धमकियों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़ी निंदा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने मित्रों सहयोगियों और संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ निकटता से समन्वय करता रहेगा। ओबामा ने कहा, हम सार्वभौम अधिकारों और अपनी अपेक्षा को पूरा करने वाली सरकार संबंधी लीबियाई जनता की मांग के साथ खड़े रहेंगे। उनकी मानवीय गरिमा की अनदेखी नहीं की जा सकती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, अमेरिका, ओबामा, प्रतिबंध