
सना, 17 मार्च (आईएएनएस). यमन की राजधानी सना में रातभर हुए अमेरिकी हमलों में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत कम से कम 53 लोग मारे गए. हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमलों में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
अमेरिका ने यमन के ईरान समर्थित हूतियों विद्रोहियों के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है. शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के साथ 'एकजुटता' में लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला करने वाले विद्रोहियों के खिलाफ 'अत्यधिक घातक बल' का उपयोग करने की शपथ ली.
अमेरिका ने रविवार आधी रात से यमन में कई ठिकानों पर रातभर हवाई हमले किए, जिनमें राजधानी सना और हूती के गढ़ सदा प्रांत समेत अन्य स्थान शामिल थे.
"ऐसे हमले करेंगे जो पहले कभी नहीं देखे होंगे"- डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि हूतियों को लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर अपने हमले बंद करने चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर ऐसे हमले किए जाएंगे जो पहले कभी नहीं देखे होंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को सीबीएस न्यूज को बताया कि हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक ईरान समर्थित लड़ाकों के पास अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला करने की क्षमता 'पूरी तरह खत्म' नहीं हो जाती.
हूती लड़ाकों ने बार-बार लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों को निशाना बना रहे हैं और दो जहाजों को डुबो चुके हैं. वे इसे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का कार्य बताते हैं, जहां इजरायल हमास के साथ युद्ध में है, जो ईरान का एक और सहयोगी है.
जनवरी में गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद से हमले बंद हो गए थे. पिछले हफ्ते, हूतियों ने कहा था कि वे इजरायली जहाजों पर हमले फिर से शुरू करेंगे, क्योंकि इस महीने इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता का प्रवाह रोक दिया था. लेकिन तब से किसी भी जहाज पर हमले की कोई सूचना नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने रविवार को एबीसी न्यूज को बताया कि इन हमलों में कई हूती नेताओं को निशाना बनाया और उन्हें मार गिराया गया. हालांकि, उन्होंने उनकी पहचान नहीं बताई और न ही कोई सबूत दिया.
मार्को रुबियो के अनुसार, हूतियों की कुछ सुविधाएं नष्ट कर दी गई हैं.
मीडिया आउटलेट्स ने हूतियों के राजनीतिक ब्यूरो के हवाले से बताया कि विद्रोही अमेरिकी हमलों का जवाब देंगे और बढ़ते तनाव का जवाब बढ़ते तनाव से देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं