इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में बुधवार को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं। हमला कबायली क्षेत्र दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना जिले में स्थित बाबर घर गांव के एक घर को निशाना बनाकर अमेरिकी ड्रोन ने दो मिसाइलें दागीं। हमले से घर पूरी तरह नष्ट हो गया और पांच लोग मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए।
स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। घटना में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ लोग मलबे में अभी भी दबे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घर प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता था।
इस महीने में इस तरह का यह दूसरा हमला है। 14 अप्रैल को एक मानवरहित अमेरिकी विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान में एक घर को निशाना बनाया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना जिले में स्थित बाबर घर गांव के एक घर को निशाना बनाकर अमेरिकी ड्रोन ने दो मिसाइलें दागीं। हमले से घर पूरी तरह नष्ट हो गया और पांच लोग मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए।
स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। घटना में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ लोग मलबे में अभी भी दबे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घर प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता था।
इस महीने में इस तरह का यह दूसरा हमला है। 14 अप्रैल को एक मानवरहित अमेरिकी विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान में एक घर को निशाना बनाया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं