अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि वह 2008 के मुंबई हमले के गुनाहगारों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को इंसाफ के कठघरे में लाए।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया, जैसा राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, मुंबई हमलों के गुनाहगारों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को अवश्य ही इंसाफ के कठघरे में लाया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, इस तरह के आतंकवादी हमले हम सभी की सामूहिक सुरक्षा पर एक हमला है। हमारी सरकारें वैश्विक आतंकवाद के खतरों से निबटने के लिए नजदीकी से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकवादी हमले के पांच साल बाद अमेरिका इस हमले में मारे गए निर्दोषों के शोक में और इंसाफ मांगने में भारत के आवाम के साथ है।
अधिकारी ने कहा, नवंबर के उस भयानक दिन, दुनिया ने दहशत में देखा जब आतंकवादी दुनिया के महानतम शहरों में से एक में छह अमेरिकी समेत सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी और घायल कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं