विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

अमेरिकी सेना का C-130 प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत

जॉर्जिया नेशनल गार्ड के प्रवक्ता डेसिरी बांबा के अनुसार घटना किस वजह से हुई इसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.

अमेरिकी सेना का C-130 प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: जार्जिया के सवानाह में हवाई अड्डे के निकट बुधवार को एयर नेशनल गार्ड सी-130 कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी वायुसेना के अनुसार घटना करीब साढ़े ग्यारब बजे दिन में हुई.  जॉर्जिया नेशनल गार्ड के प्रवक्ता डेसिरी बांबा के अनुसार घटना किस वजह से हुई इसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ: Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कैमरे में कैद हुआ हादसा

मामले की जांच में कई टीमें काम कर रही हैं और अगले कुछ दिनों में घटना की वजह से बारे में साफ तौर पर कुछ मालूम हो पाएगा. बांबा के अनुसार सी-130 नाम के इस विमान में घटना के समय पांच लोग सवार थे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल से काला धुआं उठता दिखा. इसके बाद ही घटनास्थल के लिए बचाव कार्य पहुंचाया जा सका. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com