विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

US सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टरों के समूचे बेड़े को काम से हटाया, इंजन फायर को बताया वजह

भारत के पास करीब 15 सीएच-47 चिनूक हेलीकॉप्टर हैं. पिछले कुछ सालों में लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियरों जैसे स्थानों में तैनात भारतीय बलों को एयरलिफ्ट जैसे मिशनों में मदद के तौर पर काम आते रहे हैं.

US सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टरों के समूचे बेड़े को काम से हटाया, इंजन फायर को बताया वजह
चिनूक हेलीकॉप्टरों के इंजन में आग लगने की घटनाओं से परेशान अमेरिकी आर्मी ने बेड़े को काम से हटाया

अमेरिका की सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टरों के पूरे बेड़े को रोक दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- 1960 के दशक से युद्ध के मैदान में काम आने वाले इन हेलीकॉप्टर के इंजन में आग लगने के खतरे को देखते हुए इन्हें रोका गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक- इस तरह का कदम सावधानी बरतते हुए उठाया गया है. भारत के पास करीब 15 सीएच-47 चिनूक हेलीकॉप्टर हैं. पिछले कुछ सालों में लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियरों जैसे स्थानों में तैनात भारतीय बलों को एयरलिफ्ट जैसे मिशनों में मदद के तौर पर काम आते रहे हैं.

भारत को फरवरी 2019 में चिनूक हेलीकॉप्टरों का पहला बैच मिला. बोइंग ने 2020 में भारतीय वायु सेना को 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी पूरी की थी. अधिकारियों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि अमेरिका सेना हेलीकॉप्टरों के इंजन में आग लगने की घटनाओं के बारे में पूरी तरह सतर्क है. आग लगने की घटनाओं की संख्या कम है और इनमें कोई चोट और मौत नहीं हुई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- अधिकारियों में से एक ने बताया कि हाल के दिनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. अमेरिकी सेना मटेरियल कमांड ने सैकड़ों हेलीकॉप्टरों को बेड़े से बाहर कर दिया. अमेरिकी आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि 70 से ज्यादा चिनूक हेलीकॉप्टरों में दिक्कत होने का संदेह है.

ये Video भी देखें: 'आप' नेता इसुदान गढ़वी ने सोरथिया पर हमले को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com