विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2021

अमेरिका में कमज़ोर इम्‍युनिटी वाले लोगों को कोविड वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त डोज़ देने को मंज़ूरी

कार्यकारी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन कमिश्‍नर जेनेट वुडकॉक की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'देश कोविड-19 महामारी की एक और लहर का सामना कर रहा है और FDA के संज्ञान में यह बात है कि कमजोर इम्‍युनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी का खतरा है.'

अमेरिका में कमज़ोर इम्‍युनिटी वाले लोगों को कोविड वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त डोज़ देने को मंज़ूरी
अमेरिका ने कमजोर इम्‍युनिटी वालों को वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त डोज देने का फैसला किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
वॉशिंगटन:

कोरोनावायरस के डेल्‍टा वेरिएंट (Delta variant)का सामना कर रहे अमेरिका (United States) ने गुरुवार को कमजोर इम्‍यून सिस्‍टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) वाले लोगों के लिए कोविड वैक्‍सीन की एक अतिरिक्‍त डोज (Extra dose of Covid vaccine) की इजाजत दी है. कार्यकारी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन कमिश्‍नर जेनेट वुडकॉक की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'देश कोविड-19 महामारी की एक और लहर का सामना कर रहा है और FDA के संज्ञान में यह बात है कि कमजोर इम्‍युनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी का खतरा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com