विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला, राजदूत समेत कई राजनयिकों की मौत

लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला, राजदूत समेत कई राजनयिकों की मौत
बेरूत: लीबिया के बेंगाझी शहर में मंगलवार रात को प्रदर्शनकारियों द्वारा रॉकेट से किए गए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित चार राजनयिकों की मौत हो गई। ह्वाइट हाउस ने बुधवार को घटना की पुष्टि की है।

बीबीसी के अनुसार एक अमेरिकी फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान को दिखाने से भड़के हजारों सशस्त्र लोगों ने मंगलवार को बेंगाझी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया, जिसमें क्रिस्टोफर स्टीवंस सहित चार लोग मारे गए।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि बेंगाझी में स्टीवंस एवं अन्य दूतावासकर्मियों की कार पर भागते समय रॉकेट से हमला किया गया।

सीएनएन ने दूतावास के एक ठेकेदार के हवाले से बताया कि उसने चार लाशों को बुधवार को सड़क पर देखा और ये शव अब शहर के सेंट्रल अस्पताल में हैं। हमले में लीबियाई नागरिक भी मारे गए हैं।

स्टीवंस लम्बे समय से मध्य पूर्व में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह लीबिया में पिछले वर्ष मुअम्मार गद्दाफी के खिलाफ जनअसंतोष उभरा था तब भी वह विद्रोहियों के मुख्यालय बेंगाझी में अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे।

जब अमेरिका ने 2007 में लीबिया के साथ सम्बंध बहाल किए थे तब अरबी एवं फ्रांसीसी भाषा के ज्ञाता स्टीवंस को भेजा गया था। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

समाचार पत्र 'वाशिंगटन पोस्ट' ने ओबामा के बयान के हवाले से बताया, "क्रिस अमेरिका के साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि थे। पूरी लीबियाई क्रांति के दौरान बेंगाझी में हमारे अभियान पर हमारे देश एवं लीबियाई लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। राजदूत के रूप में त्रिपोली में उन्होंने लीबिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समर्थन दिया।"

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। हिलेरी ने कहा कि उन्होंने लीबिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद युसूफ अल-मगरीफ से देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त सहयोग देने का निवेदन किया है। इससे पहले 1979 में अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत एडॉल्फ डब्स की हत्या हो गई थी।

इससे पहले समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'अल जजीरा टीवी' के हवाले से बताया था कि बेंगाझी के संक्षिप्त दौरे पर गए क्रिस्टोफर की दूतावास में प्रदर्शकारियों द्वारा आग लगाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी।

लीबिया के उपप्रधानमंत्री मुस्तफा अबुशगुर ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिस्टोफर लीबिया के दोस्त थे और हम बेंगाझी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले से स्तब्ध हैं।"

इससे पहले मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित अमेरिकी दूतावास पर हजारों लोगों ने इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Libya Attacks, US Ambassador To Libya, US Ambassador Killed In Libya, अमेरिकी राजदूत की हत्या, लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला, लीबिया में रॉकेट हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com