विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

यूनेस्को से बाहर होने के बाद अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की अन्य एजेंसियों को भी चेताया

कहा- अमेरिकी करदाता हमारे मूल्यों के विपरीत तथा न्याय एवं सामान्य समझ का उपहास करने वाली नीतियों के लिए भुगतान करने की मुश्किल स्थिति में अब और नहीं होंगे

यूनेस्को से बाहर होने के बाद अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की अन्य एजेंसियों को भी चेताया
प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन: अमेरिका के यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र की दूसरी एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी कि उनका भी उसी नजरिए से मूल्यांकन किया जाएगा.

VIDEO : अहमदाबाद को यूनेस्को की सौगात

निकी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी करदाता ‘‘हमारे मूल्यों के विपरीत तथा न्याय एवं सामान्य समझ का उपहास करने वाली नीतियों के लिए भुगतान करने की मुश्किल स्थिति में अब और नहीं होंगे.’’ इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने यूनेस्को पर ‘‘इस्राइल विरोधी’’ रुख रखने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से खुद को बाहर करने की घोषणा की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com