 
                                            
                                        
                                        
                                                                                वाशिंगटन: 
                                        लीबिया में अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष नेता मारा गया है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने सोमवार को बताया, 'रक्षा विभाग ने इराकी नागरिक और लंबे समय से अलकायदा का आतंकवादी रह चुके और फिलहाल लीबिया में शीर्ष आईएसआईएल नेता रहे अबुल नबील उर्फ विसम नज्म अब्द जाएद अल जुबायदी की मौत की पुष्टि की है।'
कुक ने एक बयान में कहा कि लीबिया में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला नहीं है, बहरहाल लीबिया में किसी आईएसआईएल नेता के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला है और आईएसआईएल नेता जहां से भी गतिविधि में शामिल होंगे, अमेरिका उन्हें नेस्तनाबूद कर देगा।
                                                                        
                                    
                                कुक ने एक बयान में कहा कि लीबिया में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला नहीं है, बहरहाल लीबिया में किसी आईएसआईएल नेता के खिलाफ यह पहला अमेरिकी हमला है और आईएसआईएल नेता जहां से भी गतिविधि में शामिल होंगे, अमेरिका उन्हें नेस्तनाबूद कर देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        लीबिया, अमेरिकी हवाई हमले, इस्लामिक स्टेट, पेंटागन, पीटर कुक, अलकायदा, आतंकवादी, आईएसआईएल, US Airstrike, Islamic State, ISIL, Libya, Al-Queda, Terrorist
                            
                        