अमेरिका ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर पर कराची में हुए हमले की निंदा की है और इस्लामाबाद से मीडिया पर हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने शनिवार को कहा 'अमेरिका कराची में शनिवार को टीवी पत्रकार हामिद मीर पर हुए हमले की निंदा करता है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पत्रकारों पर हमलों का सिलसिला जारी है।
जेन ने कहा 'प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के लिए उनके मिशन को पूरी सुरक्षा के साथ अंजाम देना सुनिश्चित करना न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि किसी भी लोकतंत्र के बेहतर कामकाज के लिए भी आवश्यक है।'
हामिद को पाकिस्तान में तालिबान सहित कई पक्षों से धमकी मिल रही थी। कल हामिद कराची हवाईअड्डे से निकले और जियो टीवी के स्टूडियो जा रहे थे कि नाथा खान पुल के पास चार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोकी ओर उन पर गोली चलाई।
जेन के अनुसार, पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ओल्सॅन ने कहा कि इस तरह के हमलों से उन लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए जो पाकिस्तान में लोकतंत्र को महत्व देते हैं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा 'हम हामिद मीर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और पाकिस्तान सरकार से मीडिया पर इस तरह के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने का आग्रह करते हैं।'
'कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट' (सीपीजे) ने एक बयान में कहा कि इससे पाकिस्तान में पत्रकारों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा का पता चलता है।
सीपीजे के एशिया कार्यक्रम समन्वयक बॉब डाइट्ज ने कहा 'हामिद मीर पर हमला इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार बार बार कहने के बावजूद, पत्रकारों के खिलाफ हिंसा का देश का चिंताजनक रिकॉर्ड सुधार नहीं पाई है।'
डाइट्ज ने कहा 'इस इतिहास को बदलने के लिए ऐसे अपराध के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाना ही एकमात्र जवाब है। पुलिस को इस मामले में और ऐसे सभी मामलों में तत्परता से काम करना चाहिए। देश के मीडिया को खुद अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करना चाहिए और कार्रवाई के लिए सरकार पर दबाव भी बनाना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं