विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

अमेरिकी जासूसों को मारकर या बंदी बनाकर सीआईए के अभियानों को चीन ने रोका

अब मीडिया में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सरकर ने वर्ष 2010 के अंत से चीन में सीआईए के जासूसी अभियानों को ‘‘व्यवस्थागत ढंग से निष्क्रिय’’ किया है.

अमेरिकी जासूसों को मारकर या बंदी बनाकर सीआईए के अभियानों को चीन ने रोका
चीनी सेना की ताकत पिछले कुछ दशकों में काफी बढ़ गई है.
  • चीन और अमेरिका में पिछले कुछ समय से मतभेद सामने आए हैं.
  • दोनों देशों में आर्थिक और सामरिक बातों को लेकर मतभेद उभरे हैं.
  • चीन ने कई सीआईए एजेंटों को मौत के घाट उतार दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: पिछले कुछ सालों से चीन और अमेरिका में कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहे. आर्थिक मुद्दों से लेकर सामरिक मुद्दों पर दोनों देशों के मतभेद सार्वजनिक हो गए हैं. अब मीडिया में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सरकर ने वर्ष 2010 के अंत से चीन में सीआईए के जासूसी अभियानों को ‘‘व्यवस्थागत ढंग से निष्क्रिय’’ किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीन ने 2011 और 2012 में सीआईए के कम से कम एक दर्जन सूत्रों को या तो मार डाला या फिर बंदी बना लिया.

द न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिका के 10 मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के हवाले से कहा है कि खुफिया जानकारी से जुड़ा यह मामला पिछले कुछ दशकों में किया गया सबसे गंभीर मामला है. उन्होंने यह बात पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताई.

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी खुफिया एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस नुकसान की भरपाई की कोशिश में जुट गईं लेकिन इस मुद्दे पर वे बंटी नजर आईं. कुछ जांचकर्ताओं का मानना है कि सीआईए के भीतर ही कोई भेदिया छिपा है जबकि अन्य का मानना है कि चीनी लोगों ने उस प्रणाली को हैक कर लिया, जिससे सीआईए अपने विदेशी सूत्रों से बात किया करती थी. हालांकि यह बहस अब भी सुलझ नहीं सकी है.

अखबार को कोई टिप्पणी देने से इनकार करने वाली सीआईए ने कल एजेंसी को भी कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया. द टाइम्स ने अमेरिका के दो वरिष्ठ पूर्व अधिकारियों के हवाले से कहा कि दो साल की अवधि में चीन में सीआईए के 20 सूत्रों को या तो मार डाला गया या बंदी बना लिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com