विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से अमेरिका खफा, कहा- 'कड़ा संदेश देने की जरूरत'

नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से अमेरिका खफा, कहा- 'कड़ा संदेश देने की जरूरत'
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की फाइल फोटो...
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत समांथा पावर ने कहा है कि सुरक्षा परिषद जल्दी ही उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों की निंदा करेगा.

सुरक्षा परिषद की कल बंद कमरे में हुई आपात बैठक के बाद समांथा ने संवाददाताओं को बताया कि परिषद के सभी 15 सदस्यों की ओर से इसकी कड़ी निंदा की गई है. समांथा ने कहा कि इस प्रतिक्रिया को वह उत्साहजनक मानती हैं.

समांथा के आकलन को दोहराते हुए संयुक्त राष्ट्र में जापान के राजदूत कोरो बेशो ने कहा कि वह 'एकजुटता के संदेशों' से अभिभूत हैं. उन्होंने परिषद से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा था कि वह दुनिया को, खासकर उत्तर कोरिया को यह कड़ा संदेश दे कि उसकी गतिविधियां 'पूरी तरह अस्वीकार्य' हैं.

परिषद के सदस्यों या विशेषज्ञों की अगली बैठक की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बेशो ने कहा कि उन्हें परिषद की ओर से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है.

दक्षिण कोरियाई और जापानी अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई थी, जो लगभग 1,000 किलोमीटर दूर तक गई और जापान के जलक्षेत्र में गिरी. यह उत्तर कोरिया की किसी मिसाइल द्वारा तय की गई सबसे लंबी दूरी थी. यह पहली बार था, जब एक मिसाइल जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में जाकर गिरी.

संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत लियु जिएई ने पत्रकारों को बताया कि 'स्थिति तनावपूर्ण है और इसे बिगड़ने से बचाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना होगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, उत्तर कोरिया, समांथा पावर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण, United Nations, USA, North Korea, Samantha Power, UN Security Council, North Korea Ballistic Missile Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com