विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री से मिलने के बाद संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा- हालात तनावपूर्ण

उत्तर कोरियाई नेतृत्व से कहा कि उसे सुरक्षा परिषद के सभी संबंधित प्रस्तावों को लागू करना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव जेफ्री फेल्टमैन पांच से आठ दिसंबर तक उत्तर कोरिया की यात्रा पर थे.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री से मिलने के बाद संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा- हालात तनावपूर्ण
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर कोरिया  की यात्रा पर गए संयुक्त राष्ट्र के एक दूत ने कोरियाई प्रायद्वीप में मौजूदा स्थिति को ‘‘सबसे अधिक तनावपूर्ण और संकटपूर्ण शांति एवं सुरक्षा का मुद्दा’’ बताया तथा उत्तर कोरियाई नेतृत्व से कहा कि उसे सुरक्षा परिषद के सभी संबंधित प्रस्तावों को लागू करना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव जेफ्री फेल्टमैन पांच से आठ दिसंबर तक उत्तर कोरिया की यात्रा पर थे.

उत्तर कोरिया का दावा- युद्ध तो होकर रहेगा, मगर कब ये तय नहीं

यात्रा के दौरान उन्होंने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री योंग हो और उनके उप मंत्री पीएके म्योंग गुक के साथ कई बैठकें कीं. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप पर अपने विचार साझा किए और इस बात पर सहमत हुए कि मौजूदा स्थिति दुनिया में आज की सबसे तनावपूर्ण स्थिति है तथा यह संकटपूर्ण शांति एवं सुरक्षा का मुद्दा है.’’ 

वीडियो : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंगस जुड़ी बातें

फेल्टमैन ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरिया को सुरक्षा परिषद के सभी संबंधित प्रस्ताव लागू करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति का केवल कूटनीतिक समाधान हो सकता है जिसे बातचीत की प्रक्रिया से ही हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तनाव बढ़ने से चिंतित अंतरराष्ट्रीय समुदाय कोरियाई प्रायद्वीप की वर्तमान स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com