विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण की संयुक्त राष्ट्र ने की कड़ी निंदा, नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी

उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण की संयुक्त राष्ट्र ने की कड़ी निंदा, नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी
फोटो- एएफपी
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यहां एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी का रॉकेट प्रक्षेपित किए जाने की कड़ी निंदा की और इन घातक और गंभीर उल्लंघनों के लिए नए प्रतिबंध लगाने की बात कही।

यूएनएससी ने कहा कि एक दिन पहले उत्तर कोरिया द्वारा नवीनतम रॉकेट प्रक्षेपण उसकी पूर्व की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है।

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक बैठक के बाद सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा किए गए प्रक्षेपण की 'कड़ी निंदा' की।

सुरक्षा परिषद ने इस पर जोर दिया कि प्रक्षेपण को अगर उपग्रह प्रक्षेपण या अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण के तौर पर देखा जाए तो भी यह उत्तर कोरिया के परमाणु शस्त्र आपूर्ति प्रणाली के विकास में योगदान देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र, उत्तर कोरिया, रॉकेट प्रक्षेपण, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, United Nations, UN Security Council, North Korea, North Koera Rocket Launch, UN Headquarter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com