
नई दिल्ली:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भारत से आग्रह किया है कि वह ऐसे अपराधों से निपटने के लिए सुधारात्मक उपाय करे और दोषियों को कड़ी सजा दे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने बताया कि छात्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने उसके माता-पिता, परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मून ने इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
मून ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और दोषियों को कभी माफ नहीं करना चाहिए।
महासचिव ने तत्काल कार्रवाई के लिए भारत सरकार के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अपराधों से निपटने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सामूहिक बलात्कार की शिकार छात्रा की हालत गंभीर होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां के अस्पताल में उसने शनिवार को दम तोड़ दिया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने बताया कि छात्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने उसके माता-पिता, परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मून ने इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
मून ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और दोषियों को कभी माफ नहीं करना चाहिए।
महासचिव ने तत्काल कार्रवाई के लिए भारत सरकार के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अपराधों से निपटने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सामूहिक बलात्कार की शिकार छात्रा की हालत गंभीर होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां के अस्पताल में उसने शनिवार को दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली गैंगरेप, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, बॉन की मून, बस में रेप, Delhi Gangrape, UN, Secretary General, Bonn Ki Moon, Rape In Bus