संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने रविवार को मिस्र की मध्यस्थता में इस्राइल और फिलिस्तीनी गुट हमास के बीच हुए 72 घंटे के अतिरिक्त संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मून के प्रवक्ता ने कहा, महासचिव ने रविवार को मिस्र की ओर से इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच 72 घंटे के बिना शर्त अतिरिक्त मानवतावादी संघर्ष विराम समझौते को स्वीकार किया है।
मून ने आशा व्यक्त की कि यह मिस्र की मध्यस्थता के अंतर्गत दोनों पक्षों को सभी नागरिकों के लाभ के लिए लंबी अवधि के संघर्ष विराम समझौता करने का मौका देगा और यह मूलभूत समस्याओं के समाधान की शुरुआत होगी।
महासचिव ने इस संघर्ष की समाप्ति के लिए सभी पक्षों से रचनात्मक रूप से काम करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र उस समझौते को लागू कराने के लिए तैयार है जो शांति स्थापित करेगा और गाजा के पुनर्निर्माण और विकास की मंजूरी देगा।
इससे पहले मिस्र की मध्यस्थता में कराया गया संघर्ष विराम शुक्रवार को समाप्त हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं