विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

भारत-पाक वार्ता पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की यह खास गुजारिश

भारत-पाक वार्ता पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की यह खास गुजारिश
बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता पर गतिरोध पैदा होने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को दोनों पक्षों से जनता के हित में ‘वार्ता पर लौटने’ तथा अधिक से अधिक संयम बरतने का आह्वान किया।

महासचिव के सहायक प्रवक्ता ऐरी कानेको ने बताया, ‘संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे नागरिकों के श्रेष्ठ हितों और जो कुछ उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देता हो, उसे ध्यान में रखें’।

कानेको ने कहा, ‘वह दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे अपने लोगों के हित में वार्ता पर लौटें ।’ उनसे प्रस्तावित एनएसए स्तर की वार्ता के अधर में लटकने के बारे में पूछा गया था । भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात करने की पाकिस्तान की मांग स्वीकार्य नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्‍तान वार्ता, एनएसए वार्ता, हुर्रियत नेता, सरताज अजीज, अजीत डोभाल, उफा, India-Pakistan, NSA Talks, Sartaz Aziz, MEA, Indo Pak Talks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com