विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

UN महासचिव ने दी चेतावनी, कोरोना महामारी का फायदा उठाकर जैविक हमला कर सकते हैं आतंकी

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का फायदा उठाते हुए आतंकी जैविक हमलों को अंजाम दे सकते हैं.

UN महासचिव ने दी चेतावनी, कोरोना महामारी का फायदा उठाकर जैविक हमला कर सकते हैं आतंकी
एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं. (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का फायदा उठाते हुए आतंकी जैविक हमलों को अंजाम दे सकते हैं. बीते गुरुवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक को संबोधित करते हुए गुटेरेस ने कहा, 'कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में कमजोरी और तैयारी न होने के चलते आतंकवादियों को एक मौका मिल गया है और जैविक हमले होने का खतरा और बढ़ गया है. आतंकवादी संगठन इस मौके का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इस समय दुनिया के सभी देशों का ध्यान इस महामारी से लड़ने में है.'

गुटेरेस ने आगे कहा कि जैविक हमलों की वजह से हिंसा बढ़ सकती है और इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे प्रयासों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा, 'इस महामारी से जंग के दौरान हम यह भी देख रहे हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को लेकर भेदभाव, मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर अधिनायकवाद को हावी होते हुए देख रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से शरणार्थियों और वंचितों के सामने मानवाधिकारों का संकट भी खड़ा हो सकता है.'

एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई को एक पूरी पीढ़ी की लड़ाई करार दिया है. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस पहली ऐसी महामारी है, जिसके परिणाम लंबे समय तक होंगे. इस महामारी ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा पैदा कर दिया है.' उन्होंने कहा कि इस महामारी की वजह से सामाजिक तनाव और हिंसा बढ़ सकती है. इसने बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता को कम कर दिया है. यह बीमारी दुनिया पर एक स्वास्थ्य संकट है. इसके दुष्परिणाम दूरगामी होंगे. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट को मिलकर सुलझाने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 94,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 504 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म हो रहा है. कई राज्य सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रही हैं.

VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com