संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र की 47 सदस्यीय मानवाधिकार परिषद में भारत और 14 अन्य देशों को सदस्य चुना गया। परिषद में बुरकिना फासो, बोत्स्वाना, कांगो, बेनिन, चेक गणराज्य, रोमानिया, चिली, कोस्टा रिका, पेरू, इटली और ऑस्ट्रिया को भी चुना गया है। ये देश 19 जून से कामकाज शुरू करेंगे। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। प्रदर्शनकारियों को दबाने को लेकर हो रही अंतरराष्ट्रीय निंदा को देखते हुए सीरिया ने अपनी सीट कुवैत को दे दी। संयुक्त राष्ट्र पर निगरानी रखने वाले जिनिवा आधारित संगठन यूएन वॉच ने कहा कि बुरकिना फासो, भारत, फिलीपीन और इंडोनेशिया के इस परिषद में होने की योग्यता पर सवाल उठ रहे हैं। संगठन ने कहा कि सीरिया में पिछले दिनों हुए विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी भारत की प्रतिक्रिया मिश्रित थी। वहीं संयुक्त राष्ट्र में भारत के उपदूत मंजीव सिंह पुरी ने इस बात को खारिज कर दिया है कि भारत के पास परिषद में होने की योग्यता नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार, परिषद, भारत