विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2022

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश जारी करके शांति वार्ता के प्रस्तावों का स्वागत किया

यूक्रेन युद्ध : एक छोटे वीडियो संदेश में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, "हम उस समय तक लड़ेंगे जब तक देश को मुक्त नहीं कर लेते."

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश जारी करके शांति वार्ता के प्रस्तावों का स्वागत किया
प्रतीकात्मक फोटो.
कीव:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ शांति वार्ता करने के लिए तुर्की और अजरबैजान के प्रस्तावों का स्वागत किया है. उन्होंने यूक्रेन को और अधिक अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए समझौते को लेकर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ अपनी बातचीत को रेखांकित किया है. 

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार ज़ेलेंस्की ने एक लघु वीडियो संदेश में कहा है कि, "हम उस समय तक लड़ेंगे जब तक देश को मुक्त नहीं कर लेते." उन्होंने कहा कि उनके देश में वर्तमान में तेल और तेल उत्पादों की कमी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: