विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2022

अपनी आजादी की रक्षा के लिए हम डटे हुए हैं : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का नया VIDEO

जेलेंस्की ने राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर खड़े होकर कहा, "हम सब यहीं हैं. हमारी सेना यहां है. हमारे नागरिक यहां हैं. हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह से यहां खड़े रहेंगे."

अपनी आजादी की रक्षा के लिए हम डटे हुए हैं : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का नया VIDEO
हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं : जेलेंस्की
कीव:

रूसी हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) धीरे-धीरे घिरती जा रही है. रूसी फौजें कीव की ओर बढ़ रही हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अपने देश की रक्षा के लिए कीव में डटे हुए हैं. जेलेंस्की ने शुक्रवार को कीव से एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने रूसी आक्रमण से कीव की रक्षा की प्रतिज्ञा की.  

जेलेंस्की ने राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर खड़े होकर कहा, "हम सब यहीं हैं. हमारी सेना यहां है. हमारे नागरिक यहां हैं. हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह से यहां खड़े रहेंगे."

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ऑलिव ग्रीन कलर की मिलेट्री स्टाइल के कपड़े पहने हुए हैं और अपने प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ खड़े हैं. वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दबाव का जवाब दे रहे हैं. 

शुक्रवार को ही कीव में पहली बार रूसी सैनिकों की यूक्रेन की सेना से कुछ देर के लिए झड़प हुई. 

इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को से एक टेलीविजन संबोधन में जेलेंस्की सरकार को "आतंकवादियों" और "नशे का सेवन करने वालों तथा नियो-नाज़ियों का एक गिरोह" करार दिया और यूक्रेन की सेना से विद्रोह करने का आग्रह किया है. 

वीडियो: "यूक्रेनी सेना सत्ता अपने हाथ में ले" : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com