
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को शांति समझौते का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन की शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से स्पष्ट करना चाहते हैं. कोई भी कभी न खत्म होने वाला युद्ध नहीं चाहता है. यूक्रेन जितनी जल्दी हो सके, शांति के लिए वार्ता करने के लिए तैयार है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई शांति नहीं चाहता है. मेरी टीम और मैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में एक स्थायी शांति की दिशा में काम करने के लिए तैयार हैं."

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "इसके बाद हम बहुत जल्दी अगले चरणों पर काम करना चाहते हैं और अमेरिका के साथ मिलकर एक मजबूत अंतिम समझौते पर सहमति बनाने के लिए तैयार हैं. अमेरिका ने यूक्रेन की संप्रभुता और स्वतंत्रता बनाए रखने में जितना सहयोग किया है, उसे यूक्रेन बहुत महत्व देता है और हम उस समय को याद करते हैं, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को जैवलिन मिसाइलें प्रदान की थीं. इसके लिए हम उनके आभारी हैं."
उन्होंने कहा कि खनिज और सुरक्षा पर समझौते के बारे में यूक्रेन किसी भी समय और किसी भी सुविधाजनक प्रारूप में हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हम इस समझौते को अधिक सुरक्षा और ठोस सुरक्षा गारंटी की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह प्रभावी रूप से काम करेगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं