विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

ब्रिटेन में महिला ने 3.3 करोड़ पाउंड की लॉटरी टिकट को धो डाला

ब्रिटेन में महिला ने 3.3 करोड़ पाउंड की लॉटरी टिकट को धो डाला
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: ब्रिटेन में एक महिला 3.3 करोड़ पाउंड की लॉटरी टिकट के संभावित दावेदार के तौर पर सामने आई है, लेकिन उसने कहा कि वाशिंग मशीन में उसकी टिकट धुलकर क्षतिग्रस्त हो गई। वह टिकट भारतीय मूल के एक व्यक्ति के दुकान से खरीदी गई थी।

नाटू पटेल ने बीबीसी को बताया, उसने मुझे बताया कि टिकट धुलाई में बर्बाद हो गया। 64-वर्षीय दुकानदार ने कहा, यह धुली हुई  और बहुत खराब स्थिति में थी। लेकिन मुझे लगता है कि (लॉटरी कंपनी) केमलोट इसकी जांच कर सकती है। वह चाहे तो इस पर जैसा भी कर सकती है।

केमलोट ने पुष्टि की है कि जीतने वाली टिकट वर्सेस्टर से खरीदी गई थी। महिला से संपर्क में रहने को कहा गया है और 30 दिन के भीतर उसे भेजने को कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉटरी टिकट, 3.3 करोड़ की लॉटरी, ब्रिटेन, केमलोट लॉटरी, Lottery Ticket, Britain Lottery Ticket, Camelot Lottery