लंदन:
हाल ही में ब्रिटेन के शाही दंपत्ति विलियम और केट मिडिलटन ने ताजमहल के सामने तस्वीर खिंचवा कर राजकुमारी डायना के भारत दौरे की यादें ताज़ा कर दी थीं। और अब एक बार फिर केट अपनी पति की दिवंगत मां डायना के नक़्शे कदम पर चलती दिखाई दे रही हैं। फैशन मैगेज़ीन वोग के 100 साल पूरे होने पर पत्रिका के ब्रिटिश अंक के कवर पेज पर केट दिखाई देंगी। विलियम की मां डायना भी कई दफे वोग के कवर पेज पर नज़र आई हैं।
शनिवार को वोग ने अपने जून अंक के कवर पेज का खुलासा वेबसाइट पर किया जिसकी बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। कवर फोटो आउटडोर में ली गई है जिसमें केट हरी टोपी, ब्राउन जैकेट और सफेद ब्लाउज़ में दिखाई दे रही हैं।
इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें केट ने लाल और काला धारीदार टॉप पहना है और वह एक पथरीली इमारत के आगे खड़ी हैं। इस कवर पेज के लिए वोग के संपादक एलेक्सज़ेंडर शुलमन ने कहा 'हम आभारी हैं कि बेमिसाल शाही चित्रण की इस परंपरा को हम बरक़रार रख पा रहे हैं।' वोग का कहना है कि केट का यह पहला फैशन फोटो शूट है।
इससे पहले केट के पति प्रिंस विलियम की मां और मशहूर शख्सियत डायना को भी वोग के कवर पेज पर कई बार फीचर किया गया। क्वीन एलिज़ाबेथ और शाही घराने के बाकी सदस्य मैगेज़ीन के अंदर तो दिखाई दिए हैं लेकिन कवर मॉडल की तरह उन्हें कभी जगह नहीं मिल पाई।
शनिवार को वोग ने अपने जून अंक के कवर पेज का खुलासा वेबसाइट पर किया जिसकी बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। कवर फोटो आउटडोर में ली गई है जिसमें केट हरी टोपी, ब्राउन जैकेट और सफेद ब्लाउज़ में दिखाई दे रही हैं।
इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें केट ने लाल और काला धारीदार टॉप पहना है और वह एक पथरीली इमारत के आगे खड़ी हैं। इस कवर पेज के लिए वोग के संपादक एलेक्सज़ेंडर शुलमन ने कहा 'हम आभारी हैं कि बेमिसाल शाही चित्रण की इस परंपरा को हम बरक़रार रख पा रहे हैं।' वोग का कहना है कि केट का यह पहला फैशन फोटो शूट है।
इससे पहले केट के पति प्रिंस विलियम की मां और मशहूर शख्सियत डायना को भी वोग के कवर पेज पर कई बार फीचर किया गया। क्वीन एलिज़ाबेथ और शाही घराने के बाकी सदस्य मैगेज़ीन के अंदर तो दिखाई दिए हैं लेकिन कवर मॉडल की तरह उन्हें कभी जगह नहीं मिल पाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वोग मैगेज़ीन, केट मिडिलटन, प्रिंस विलियम, वोग पर केट, राजकुमारी डायना, Vogue Magazine, Kate Middleton, Prince William, Kate On Vogue, Princess Diana