विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

बत्तख के चूज़े 'कुचलने के जुर्म में' पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, सोशल मीडिया पर गुस्से का हुआ था शिकार

बत्तख के एक परिवार को सड़क पार करने देने के लिए ब्रिटेन में ट्रैफिक रुका हुआ था लेकिन एक गाड़ीचालक सात में से तीन बत्तख के चूज़ों को कुचलता हुआ आगे निकल गया. इसके बाद इस मामले की आपराधिक जांच की मांग उठने लगी.   

बत्तख के चूज़े 'कुचलने के जुर्म में' पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, सोशल मीडिया पर गुस्से का हुआ था शिकार
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्रिटेन (UK) में 61 साल के एक व्यक्ति ने बत्तख (Ducklings) के चूज़ों की मौत के मामले में जांच कर रही जांचकर्ता पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. बत्तख के चूजे जब सड़क पार कर रहे थे तब एक वैन के चालक ने उन्हें कुचल दिया था. द स्टैफोर्डशायर पुलिस ने उन रिपोर्ट्स की जांच करनी शुरू की थी जिसमें दावा किया गया था कि चालक ने ट्रेनथम इलाके में पिछले हफ्ते सड़क पार कर रहे सात बत्तख के चूजों के लिए "इंतजार नहीं किया."

अब एक छोटे स्टेटमेंट में पुलिस ने कहा है कि रविवार को जब एक प्रत्यक्षदर्शी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली तब उस व्यक्ति से "गहन पूछताछ की गई

स्काई न्यूज़ ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया था कि शुक्रवार को बत्तख के एक परिवार को सड़क पार करने देने के लिए ट्रैफिक रुका हुआ था लेकिन एक गाड़ीचालक सात में से तीन बत्तख के चूज़ों को कुचलता हुआ आगे निकल गया. इसके बाद इस मामले की आपराधिक जांच की मांग उठने लगी.   

इन तस्वीरों को ट्विटर पर कई हाईप्रोफाइल अकाउंट्स से भी शेयर किया गया था. जिनमें जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले डोमिनिक डायर भी शामिल हैं. इन्होंने गाड़ीचालक को "स्वार्थी, क्रूर बेवकूफ" कहा था. 

सोशल मीडिया पर गुस्से के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी कि क्या वन्यजीव और कंट्रीसाइड एक्ट के अनुसार कोई अपराध हुआ है. स्टाफोर्डशायर की पुलिस ने लोगों से मामले को अपने हाथ में ना लेने की अपील की थी.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
बत्तख के चूज़े 'कुचलने के जुर्म में' पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, सोशल मीडिया पर गुस्से का हुआ था शिकार
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com