विज्ञापन
This Article is From May 14, 2013

ब्रिटेन ने भारतीयों के लिए शुरू की ‘सुपर प्राइआरिटी’ वीजा योजना

ब्रिटेन ने भारतीयों के लिए शुरू की ‘सुपर प्राइआरिटी’ वीजा योजना
लंदन: ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिए तत्काल वीजा जारी किए जाने को लेकर ‘सुपर प्राइआरिटी’ योजना शुरू की है। इसके तहत जो भारतीय सैलानी तत्काल ब्रिटेन जाना चाहते हैं, उन्हें उसी दिन वीजा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहला मौका है जब ब्रिटेन ने किसी देश के लिए इस प्रकार की योजना शुरू की है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस साल फरवरी में भारत यात्रा के दौरान ‘सुपर प्राइआरिटी’ वीजा सर्विस शुरू किए जाने की घोषणा की थी।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने दुनिया के किसी देश के लिए इस प्रकार की पहली योजना शुरू की है। इसके लिए भारत में ‘एप्वाइंटमेंट बुकिंग’ मंगलवार को शुरू हुई।

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने कहा, ‘किसी अन्य देश से पहले भारत में सुपर प्राइआरिटी वीजा सेवा शुरू किए जाने को लेकर मैं खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार भारतीय आगंतुकों के लिए ब्रिटेन जाने के लिए उसी दिन वीजा प्राप्त करने का विकल्प होगा। यह वीजा सेवा को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हमें उम्मीद है कि यह नई सेवा खासकर व्यापार के लिहाज से फायदेमंद होगी।’ उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए है जिन्हें तत्काल ब्रिटेन जाने की आवश्यकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, भारतीय, सुपर प्राइआरिटी वीजा, Super-priority Visas, Indians, Service
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com