विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

उबर कैब रेप केस : अमेरिका में कंपनी के खिलाफ केस करेगी पीड़िता

उबर कैब रेप केस : अमेरिका में कंपनी के खिलाफ केस करेगी पीड़िता
आरोपी शिव कुमार यादव (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:

नई दिल्ली में उबर कैब के एक चालक की कथित रूप से हवस की शिकार बनी 25 साल की युवती अमेरिकी अदालतों में कैब सेवा प्रदाता के खिलाफ मुकदमा करेगी। इसके लिए न्यूयॉर्क के एक मशहूर वकील की सेवा ली गई है।

वकील डगलस विगडर ने एक बयान में कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि उस युवती ने मुझे रखा है, जिसके साथ गत दिसंबर को भारत के दिल्ली में उबर के चालक ने बलात्कार किया था।'

डगलस ने उस महिला होटल कर्मी का प्रतिनिधित्व किया था, जिसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डीएस काह्न पर 2012 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

विगडर की लॉ-फर्म ने भी एक ट्वीट में दिल्ली उबर कैब चालक द्वारा किए गए कथित बलात्कार की पीड़िता का उनके जरिए प्रतिनिधित्व करने और इस बारे में अमेरिका में मामला दर्ज करने की पुष्टि की।

विगडर ने कहा कि वह अपनी मुवक्किल को न्याय दिलाने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जिम्मेदार पक्ष न्याय के शिकंजे में आयें ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

अमेरिकी वकील ने कहा कि उन्होंने पांच दिसंबर की इस घटना के बाद इस युवती और उसके परिवार के साथ दिल्ली में व्यापक मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'मैं उनके साहस और इस मुश्किल समय में दिखाए गए धर्य के लिए सिर्फ तारीफ कर सकता हूं।'

विगडर ने कहा, 'हम अपनी मुवक्किल को सही ठहराने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयेाग करेंगे, उन्हें उनके कृत्यों के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसा न हो।'

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले के आरोपी शिवकुमार यादव पर मंगलवार को कथित बलात्कार एवं अपहरण के आरोप तय किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com