
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क:
आधी रात के बाद जब उबर ड्राइवर अपनी कार लेकर जा रहा था तो एक दंपति ने उसको रुकने के लिए कहा. पत्नी जेनिफर (29) आगे की सीट पर बैठी और पति कैमरन (31) पिछली सीट पर बैठा. चंद मिनटों के भीतर ही उनमें झगड़ा शुरू हो गया. ऐसा लगता था कि वे पहले से ही लड़ रहे थे. ड्राइवर खामोशी से गाड़ी चलाता रहा. दंपति का झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में वे एक-दूसरे को भला-बुरा कहने लगे.
इस बीच गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. उसको लगा कि उसका अगला टायर फट गया है लेकिन चंद पलों में ही उसको अहसास हुआ कि उसके बगल में बैठी जेनिफर की बॉडी से खून निकल रहा था. वह सिहर गया और उसको अहसास हुआ कि पति कैमरन ने जेनिफर को गोली मार दी है. ड्राइवर की घिग्गी बंध गई. उसको खुद की जिंदगी खतरे में दिखी. उसने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी नहीं रोकी और संभलते हुए पूछा कि आपको कहां जाना है. कैमरन ने उसको गाड़ी चलाते रहने का आदेश दिया और थोड़ी देर बाद एक जगह रोकने का आदेश दिया.
वह जब कार से निकलकर चला गया तो थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने थोड़ी देर में ही कैमरन को सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस के साथ पूछताछ में ड्राइवर ने इस पूरी कहानी को सिलसिलेवार ढंग से बयान किया. कैमरन को जेल भेज दिया गया है और मामले की तफ्शीश चल रही है.
इस बीच गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. उसको लगा कि उसका अगला टायर फट गया है लेकिन चंद पलों में ही उसको अहसास हुआ कि उसके बगल में बैठी जेनिफर की बॉडी से खून निकल रहा था. वह सिहर गया और उसको अहसास हुआ कि पति कैमरन ने जेनिफर को गोली मार दी है. ड्राइवर की घिग्गी बंध गई. उसको खुद की जिंदगी खतरे में दिखी. उसने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी नहीं रोकी और संभलते हुए पूछा कि आपको कहां जाना है. कैमरन ने उसको गाड़ी चलाते रहने का आदेश दिया और थोड़ी देर बाद एक जगह रोकने का आदेश दिया.
वह जब कार से निकलकर चला गया तो थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने थोड़ी देर में ही कैमरन को सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस के साथ पूछताछ में ड्राइवर ने इस पूरी कहानी को सिलसिलेवार ढंग से बयान किया. कैमरन को जेल भेज दिया गया है और मामले की तफ्शीश चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं