विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

यूएई मंत्रिमंडल ने भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि को मंजूरी दी

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात मंत्रिमंडल ने भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि को मंजूरी दे दी है। यह समझौता भारतीय दोषियों को अपनी शेष कारावास की सजा काटने के लिए उन्हें अपने मुल्क भेजने से संबंधित है।

इस समझौते पर पिछले साल नवंबर में दोनों देशों ने हस्ताक्षर किया था। इस समझौते से तकरीबन 1200 भारतीय कैदियों को मदद मिलने की उम्मीद है, जो यूएई की जेलों में बंद हैं। मंत्रिमंडल ने रविवार को प्रत्यर्पण संधि को मंजूरी दी।

समझौते के अनुसार, यूएई की जेलों में सजा काट रहे भारतीय कैदियों के पास अपनी शेष कारावास की सजा भारत की जेलों में काटने का विकल्प होगा। यूएई और पाकिस्तान के बीच के बीच हुए इसी तरह के समझौते को भी मंजूरी दे दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UAE, Extradition Treaty With India, यूएई, भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि