बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में बंदूकधारियों ने दो इराकी टेलीविजन पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी जो एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के साथ समाचार संग्रहण पर निकले थे। इराक दुनिया में पत्रकारों खासकर अपने देश के ही पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में शुमार है।
शरकिया चैनल ने खबर प्रसारित की कि दियाला प्रांत की राजधानी, ‘‘बकुबा के समीप सशस्त्र मिलिशिया ने संवाददाता सैफ तलाल और उसके कैमरामैन हसन अल अनबाकी की हत्या कर दी।’’
चैनल के अनुसार ये पत्रकार स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मिजहेर अल अज्जावी के साथ समाचार संग्रहण के बाद बकुबा लौट रहे थे। स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मिजहेर अल अज्जावी प्रांत के सुरक्षा कमान प्रमुख हैं। एक सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग मकददियाह इलाके से लौट रहे थे।
शरकिया चैनल ने खबर प्रसारित की कि दियाला प्रांत की राजधानी, ‘‘बकुबा के समीप सशस्त्र मिलिशिया ने संवाददाता सैफ तलाल और उसके कैमरामैन हसन अल अनबाकी की हत्या कर दी।’’
चैनल के अनुसार ये पत्रकार स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मिजहेर अल अज्जावी के साथ समाचार संग्रहण के बाद बकुबा लौट रहे थे। स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मिजहेर अल अज्जावी प्रांत के सुरक्षा कमान प्रमुख हैं। एक सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग मकददियाह इलाके से लौट रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं