विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

अमेरिका में दो भारतीयों ने 7000 से अधिक फर्जी पहचान पत्र बनाए, की धोखाधड़ी, मिली सजा

अमेरिका में दो भारतीयों ने 7000 से अधिक फर्जी पहचान पत्र बनाए, की धोखाधड़ी, मिली सजा
क्रेडिट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी
वाशिंगटन: अमेरिका में दो भारतीय अमेरिकियों को 20 करोड़ डॉलर से अधिक के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड फर्जीवाड़े में एक साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई गई है. कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी विलियम ई फित्जपैट्रिक ने बताया कि न्यूयॉर्क में गहनों की एक दुकान के मालिक विजय वर्मा (49) और तरसेम लाल (78) को क्रमश: 14 महीने कारावास और 12 महीने नजरबंद रखने की सजा सुनाई गई है.

दोनों ने अपने आरोप स्वीकार किए हैं.

वर्मा और लाल पर लाखों क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए 7000 से अधिक फर्जी पहचान पत्र बनाने के षडयंत्र में शामिल होने के संबंध में अक्तूबर 2013 में अभियोग लगाया गया था.

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार इस साजिश में शामिल लोगों ने ऋण रिपोर्टों के साथ छेड़छाड़ की ताकि कार्डों से जुड़ी खर्च एवं ऋण क्षमता को बढ़ाया जा सके. इसके बाद उन्होंने काफी धन उधार लिया या खर्च किया लेकिन ऋणों का भुगतान नहीं किया जिससे कारोबारों एवं वित्तीय संस्थानों को 20 करोड़ डॉलर का पुष्ट नुकसान हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com