विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2013

चीन में वॉशिंग मशीन में दो बच्चियां मृत मिलीं

बीजिंग: दक्षिणपूर्वी चीन में एक घर में वाशिंग मशीन के अंदर दो बच्चियां मृत मिलीं। पुलिस ने बताया कि दोनों की उम्र दो और तीन साल थी और दोनों बहनें थीं। गत सप्ताहांत जियांशी प्रांत के जिनजियान काउंटी के कियोशे टाउनशिप में स्थित अपने घर में खेलते समय दोनों बच्चियां दुर्घटनावश वॉशिंग मशीन में घुस गयीं।

उनकी मां उस समय खाना पका रही थी और पिता गाना सुन रहे थे। इस दंपति का एक साल का बेटा भी उस समय घर में था।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि बच्चियों की मौत दम घुटने से हुई। पुलिस ने किसी तरह की साजिश की बात से इनकार किया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वॉशिंग मशीन की निर्माता कंपनी हायर ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी के विशेषज्ञ जांच में मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, वाशिंग मशीन में बच्चियों की मौत, Chinese Kids Dead In Washing Machine, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com