विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

आस्ट्रेलिया में आतंकवाद रोधी अभियान के तहत छापेमारी, दो गिरफ्तार

आस्ट्रेलिया में आतंकवाद रोधी अभियान के तहत छापेमारी, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
सिडनी: आस्ट्रेलियाई प्रशासन ने यहां गुरुवार को आतंकवाद रोधी छापेमारी में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी घरेलू आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान का ही हिस्सा है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा, 'संयुक्त आतंकवाद निरोधक दल ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी घरेलू आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए चलाए गए अभियान 'एप्पलबाइ' का ही हिस्सा है।'

घरेलू कट्टरपंथियों के कारण हाईअलर्ट
पुलिस इन दोनों संदिग्धों के बारे में अधिक सूचनाएं देगी। घरेलू कट्टरपंथी की वजह से पिछले साल से ही आस्ट्रेलिया हाई अलर्ट पर है। हाल ही में पश्चिमी सिडनी में पुलिस मुख्यालय के बाहर 15 वर्षीय एक किशोर ने पुलिस अकाउंटेंट कर्टिस चेंग की हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलिया, आतंकवाद रोधी छापेमारी, हाई अलर्ट, Australia, Anti Terrorist Act
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com