विज्ञापन
This Article is From May 20, 2012

ईश-निंदा : पाक में ट्विटर पर लगी रोक हटी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसे सोमवार को हटा लिया गया। पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर द्वारा तिरस्कारी सामग्री पर रोक लगाने से नाकाम रहने के बाद यह फैसला लिया था।

पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द नेशन' के मुताबिक पाकिस्तान दूरसंचार निगम (पीटीए) ने मोहम्मद साहब के कार्टून से जुड़े एक विवाद को लेकर ट्विटर के खिलाफ यह फैसला लेते हुए वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था।

सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बार-बार इस मामले को गम्भीरता से लेने की अपील करने के बावजूद ट्विटर ने सक्रियता नहीं दिखाई।

वर्ष 2010 में लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया गया था। फेसबुक के खिलाफ भी इसी वजह से यह फैसला लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ban On Twitter, Twitter Banned In Pakistan, ट्विटर पर बैन, ट्विटर पर पाबंदी, पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रतिबंध