विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2018

डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक ट्विटर पर भिड़े

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक ए.जी.सल्जबर्जर रविवार को ट्विटर पर एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते नजर आए.

डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक ट्विटर पर भिड़े
डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक ए.जी.सल्जबर्जर ट्विटर पर एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते नजर आए.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक ए.जी.सल्जबर्जर रविवार को ट्विटर पर एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते नजर आए. राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 20 जुलाई को सल्जबर्जर के साथ हुई गोपनीय बैठक को ट्वीट कर सार्वजनिक करने के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक ए.जी.सल्जबर्जर के साथ बेहतरीन बातचीत रही. मीडिया द्वारा फेक न्यूज और फेक न्यूज के नुकसान को लेकर लंबी बातचीत हुई". राष्ट्रपति बनने से पहले से ही ट्रंप सार्वजनिक तौर पर मीडिया की आलोचना करते रहे हैं. हालांकि इस पर सल्जबर्जर ने ट्वीट कर ट्रंप को आगाह करते हुए कहा, "मैंने उन्हें बताया कि समाचार मीडिया पर उनके बढ़ते हमले हमारे देश के लिए खतरनाक और हानिकारक हैंऔर इससे हिंसा बढ़ेगी".  

ट्रंप ने अमेरिकी पत्रकारों को बताया ‘देशद्रोही’  

सल्जबर्जर के मुताबिक, बैठक में टाइम्स के संपादकीय पृष्ठ के संपादक जेम्स बेनेट भी शामिल हुए और व्हाइट हाउस के आग्रह पर यह गोपनीय बैठक थी लेकिन ट्रंप ने इसके बारे में ट्वीट करके इसे सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने कहा, "'मैं उन्हें चेतावनी दी कि उनके भड़काऊ भाषा पत्रकारों के खिलाफ खतरा बढ़ाएगी और इससे हिंसा होगी". गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के पत्रकारों को ‘‘देशद्रोही’’ बताते हुए उन पर अपनी खबरों से लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘जब ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम से उन्मादी मीडिया हमारी सरकार की आंतरिक बातचीत का खुलासा करती है तो वास्तव में वह ना केवल पत्रकारों बल्कि कई लोगों की जान खतरे में डालती है’’.

ट्रंप ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी : बोल्टन 

डोनाल्ड ट्रंप ने मुख्यधारा की मीडिया पर गलत खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रेस की आजादी सटीकता से खबरें रिपोर्ट करने की जिम्मेदारी के साथ आती है’’. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रशासन की 90 फीसदी मीडिया कवरेज नकारात्मक है जबकि हम जबरदस्त सकारात्मक नतीजे हासिल कर रहे हैं. इसमें कोई अचरज नहीं है कि मीडिया में विश्वास अब तक के सबसे निचले स्तर पर है’’.अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि विफल न्यूयॉर्क टाइम्स और अमेजन वाशिंगटन पोस्ट बेहद सकारात्मक उपलब्धियों पर भी बुरी खबरें लिखते हैं और वे कभी नहीं बदलेंगे. 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट में दिया फुटबॉल, हो रही है जांच

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com