विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2011

तुर्की में भूकंप : मरनेवालों की संख्या 600 के पार

तुर्की की सरकार के मुताबिक अब तक भूकंप में 601 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार हजार एक सौ पचास से ज्यादा घायल हुए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Istanbul: पूर्वी तुर्की में 23 अक्टूबर को आए भूकंप में मरनेवालों का सरकारी आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है। तुर्की की सरकार के मुताबिक अब तक भूकंप में 601 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार हजार एक सौ पचास से ज्यादा घायल हुए हैं। इस आपदा में राहत और बचाव दल ने 231 लोगों को मलबे से बचाने में सफलता पाई है। फिलहाल यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस वजह से राहत के काम में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूकंप की वजह से हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्होंने राहत शिविरों में शरण ली है। आठ दिन पहले आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, 600 लोगों की मौत, 4150 लोग घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com