विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

इस्तांबुल में फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाके, 38 लोगों की मौत, 155 घायल

इस्तांबुल में फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाके, 38 लोगों की मौत, 155 घायल
इंस्ताबुल में बम धमाके के बाद घटनास्थल का मंजर
इस्तांबुल: इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास हुए दो बम विस्फोटों में 38 लोगों के मारे जाने और 155 अन्य के घायल होने के बाद तुर्की ने रविवार को एक दिन का शोक मनाया. इस हमले को संभवत: कुर्द आतंकवादियों ने अंजाम दिया.

बेसीकतास और बुर्सापोर के बीच एक सुपर लीग मैच के बाद स्टेडियम के बाहर शनिवार को कार बम विस्फोट हुआ. इसके एक मिनट के भीतर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को पास के एक पार्क में पुलिसकर्मियों के एक समूह के पास विस्फोट कर उड़ा लिया.

गृहमंत्री सुलेमान सोयलु ने शोक मना रहे लोगों से कहा, 'देर सवेर हम अपना बदला लेंगे.' उप प्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमस ने निजी सीएनएन तुर्क टेलीविजन को बताया कि निशाने पर सीधे तौर पर पुलिस थी. विशेषज्ञों ने बताया कि कम से कम 300 से 400 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया.

गृहमंत्री सुलेमान सोयलु ने बताया कि 30 पुलिसकर्मी, सात नागरिक और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 155 अन्य घायल हुए हैं. विस्फोटों को लेकर 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सोयलु ने बताया कि हमलों के पीछे पीकेके का हाथ होने का संकेत मिला है. उन्होंने प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) का हवाला देते हुए यह कहा.

एक फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने के लिए रविवार को स्टेडियम और पार्क का मुआयना किया. राष्ट्रपति एरदोगन ने कहा, 'आज रात इस्तांबुल में हमें एक बार फिर से आतंक का घिनौना चेहरा देखने को मिला, जिसने हर मूल्य और नैतिकता को कुचलकर रख दिया.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फुटबॉल स्टेडियम, इस्तांबुल, बम विस्फोट, Istanbul, Blast In Istanbul, Besiktas Football Club, तुर्की, तुर्की में बम धमाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com