तुर्की ने कहा था कि रूसी विमान ने 5 मिनट में 10 बार हवाई सीमा का उल्लंघन किया (फोटो : रॉयटर्स)
अंकारा:
तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावतुगोगलु ने रविवार को कहा कि पिछले हफ्ते निशाना बनाए गए रूस के एक विमान के पायलट के शव को एक रूसी प्रतिनिधि को सौंप दिया जाएगा। उसके शव को सीरिया से बरामद किया गया था।
(पढ़ें : तुर्की ने सीरिया की सीमा पर रूसी जंगी विमान को मार गिराया, पुतिन बोले- पीठ में छुरा घोंपा गया)
ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ नेताओं के साथ एक बैठक के लिए रवाना होने से पहले दावुतोगलु ने संवाददाताओं से इस्तांबुल में कहा, वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पायलट को बीती रात सीमा पर (सीरिया की) बरामद कर लिया गया। दावुतोगलु ने बताया कि एक रूसी अधिकारी एक तुर्की सैन्य अधिकारी के साथ शव को अपने कब्जे में लेने के लिए दक्षिणी हाते क्षेत्र जल्द ही जाएंगे।
(पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने तुर्की को डराने के लिए वायु रक्षा मिसाइलें भेजीं)
तुर्की में रूसी दूतावास ने आरआईए नोवस्ती समाचार एजेंसी को बताया कि ओलेग पेस्कोव के शव को रूसी सैन्य अताशे की मौजूदगी में एक विमान से अंकारा ले जाएगा। वह रूस के राजदूत अताशे से मिलेंगे। दूतावास के प्रवक्ता इगोर मितयाकोव के हवाले से बताया गया कि शव लौटाए जाने की तारीख और वक्त की पुष्टि की जानी बाकी है।
(पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति ने तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों का आदेश दिया)
गौरतलब है कि मार गिराए गए विमान से पैराशूट से उतरते वक्त दो में एक पायलट की सीरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दूसरे पायलट को सुरक्षित पाया गया। तुर्की की सेना ने कहा था कि रूसी विमान ने पांच मिनट की अवधि में 10 बार तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद दो एफ-16 विमानों ने उसे मार गिराया। मास्को का दावा है कि विमान सीरियाई सीमा के भीतर था।
(पढ़ें : तुर्की ने सीरिया की सीमा पर रूसी जंगी विमान को मार गिराया, पुतिन बोले- पीठ में छुरा घोंपा गया)
ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ नेताओं के साथ एक बैठक के लिए रवाना होने से पहले दावुतोगलु ने संवाददाताओं से इस्तांबुल में कहा, वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पायलट को बीती रात सीमा पर (सीरिया की) बरामद कर लिया गया। दावुतोगलु ने बताया कि एक रूसी अधिकारी एक तुर्की सैन्य अधिकारी के साथ शव को अपने कब्जे में लेने के लिए दक्षिणी हाते क्षेत्र जल्द ही जाएंगे।
(पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने तुर्की को डराने के लिए वायु रक्षा मिसाइलें भेजीं)
तुर्की में रूसी दूतावास ने आरआईए नोवस्ती समाचार एजेंसी को बताया कि ओलेग पेस्कोव के शव को रूसी सैन्य अताशे की मौजूदगी में एक विमान से अंकारा ले जाएगा। वह रूस के राजदूत अताशे से मिलेंगे। दूतावास के प्रवक्ता इगोर मितयाकोव के हवाले से बताया गया कि शव लौटाए जाने की तारीख और वक्त की पुष्टि की जानी बाकी है।
(पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति ने तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों का आदेश दिया)
गौरतलब है कि मार गिराए गए विमान से पैराशूट से उतरते वक्त दो में एक पायलट की सीरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दूसरे पायलट को सुरक्षित पाया गया। तुर्की की सेना ने कहा था कि रूसी विमान ने पांच मिनट की अवधि में 10 बार तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद दो एफ-16 विमानों ने उसे मार गिराया। मास्को का दावा है कि विमान सीरियाई सीमा के भीतर था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं