विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

तुर्की के दियारबाकिर शहर के पास भीषण विस्फोट में 'बम बनाने वाले' चार लोग मारे गए

तुर्की के दियारबाकिर शहर के पास भीषण विस्फोट में 'बम बनाने वाले' चार लोग मारे गए
दियारबाकिर (तुर्की): तुर्की के दियारबाकिर शहर के नजदीक एक भीषण विस्फोट में 'बम बनाने वाले' चार लोग मारे गए हैं और कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए।

देश के गृह मंत्रालय ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट कुर्द बहुल शहर के बाहरी इलाके सरिकामिस में उस समय हुआ, जब 'पीकेके उग्रवादियों ने विस्फोटक को एक चोरी किए गए ट्रक में लादा...'

मंत्रालय ने कहा, "विस्फोटक वक्त से पहले फट गया... शुरुआती जानकारी के अनुसार घायल लोग असैन्य नागरिक हैं..." दियारबाकिर में मौजूद एक संवाददाता ने बताया कि विस्फोट का असर शहर के आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया।

इससे कुछ घंटे पहले रिमोट के ज़रिये किए गए एक कार बम विस्फोट में सैनिकों सहित कम से कम आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय गवर्नर कार्यालय के अनुसार यह विस्फोट सेना के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था।

कार बम विस्फोट की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। दो साल के संघषर्विराम के बाद पिछली गर्मियों में तुर्की के सुरक्षाबलों और पीकेके के बीच लड़ाई भड़क उठी थी। तुर्की और इसके पश्चिमी सहयोगी पीकेके को आतंकवादी संगठन करार देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com